ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाचौखुटिया में चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़े, जेवरात उड़ाए

चौखुटिया में चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़े, जेवरात उड़ाए

तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दीपाकोट में चोरों ने पांच घरों का ताला तोड़कर करीब बीस तोला सोना व नकदी चुरा ली है। जिनमें एक घर ऐसा भी था जिसमें चार भाईयों के जेवरात व नकदी रखी थी। पुलिस व राजस्व पुलिस...

चौखुटिया में चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़े, जेवरात उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 01 Dec 2018 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दीपाकोट में चोरों ने पांच घरों का ताला तोड़कर करीब बीस तोला सोना व नकदी चुरा ली है। जिनमें एक घर ऐसा भी था जिसमें चार भाईयों के जेवरात व नकदी रखी थी। पुलिस व राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दीपाकोट में शुक्रवार की रात मोहन चंद्र जोशी जी के घर में रखा उनके सहित चार भाईयों का करीब पंद्रह तोला जेवरात, करीब एक लाख रकम चुरा ली। जो अलग अलग अल्मारियों व संदूकों में रखा था। जिसमें मोहन चंद्र का पंद्रह हजार नकद व चार तोला सोना जिसमें पौंजी, मांग टीका, नथ व गले की मटर माला शामिल थी, विनोद चंद्र का साठ हजार हजार नकद, पौंजी, मटर माला, मांग टीका व अंगूठियां सहित साढ़े तीन तोला जेवर, किशोर चंद्र का बीस हजार नकद, पौंजी, मांग टीका नथ व अंगूठियां सहित पांच तोला सोना, मनोज जोशी की गले की दो चैन व अंगूठियां सहित दो तोला सोना चोरी हो गया है। बताया गया कि शुक्रवार की रात किशोर चंद्र व उनकी मां पुराने मकान में सोए थे। जबकि चोरी वाले घर में कोई नही था। संबंधित घरों से चांदी के जेवरात भी साफ हुए हैं। उनके घर के निकट से लोहे की रौड व घर के बाहर से निकाला बल्ब भी पड़ा मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। चोरों ने इसके अलावा कैलाश तिवारी के बंद घर से बर्तन आदि, आनंद बल्ल्भ जोशी के घर से 12 हजार नकद दो तोला सोना भी चोरा। जबकि महेश चंद्र जोशी के दिल्ली में होने के कारण चोरी गए सामान का कोई पता नही चल पाया है।राजस्व उपनिरीक्षक मनीष बिष्ट, अंकित बडौली, नीतिन चौधरी के अलावा मासी पुलिस चौकी इंजार्च बीआर पौरी ने मौका मुआयना कर लोगों से पूछताछ की। राजस्व पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिंगर प्रिंट के लिए सरिया बल्ब अदि कब्जे में ले लिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें