आईएमपीसीएल कर्मचारी 81 वें दिन भी विरोध में डटे रहे
आईएमपीसीएल के कर्मचारी रविवार को भी दवा फैक्ट्री के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार रोजगार...

दवा फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में आईएमपीसीएल कर्मचारी रविवार को भी विरोध में डटे रहे। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। कंपनी के निजीकरण का फैसला जल्द वापस लेने की मांग की। रविवार को 81 वें दिन भी मोहान स्थित आईएमपीसीएल दवा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा। कहा कि कंपनी के निजीकरण का फैसला लेकर सरकार हजारों लोगों से उनका रोजगार छीनने का काम कर रही है। कंपनी लगातार लाभ कमा रही है, लेकिन फिर भी उसे निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। सरकार लोगो की भलाई की बजाय अपने राजनीतिक फायदों को उपर रखकर काम कर रही है। कहा कि सरकार की इस तरह की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसका पुरजोर विरोध होगा। जब तक कंपनी का निजीकरण निरस्त नहीं होता तब तक कर्मचारी प्रदर्शन पर डटे रहेंगे। यहां भवान सिंह रावत, नवीन कुमार, दीपक कुमार, भानु, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।