IMPC Employees Protest Against Privatization of Pharma Factory आईएमपीसीएल कर्मचारी 81 वें दिन भी विरोध में डटे रहे, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsIMPC Employees Protest Against Privatization of Pharma Factory

आईएमपीसीएल कर्मचारी 81 वें दिन भी विरोध में डटे रहे

आईएमपीसीएल के कर्मचारी रविवार को भी दवा फैक्ट्री के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार रोजगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 29 Dec 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on
आईएमपीसीएल कर्मचारी 81 वें दिन भी विरोध में डटे रहे

दवा फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में आईएमपीसीएल कर्मचारी रविवार को भी विरोध में डटे रहे। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। कंपनी के निजीकरण का फैसला जल्द वापस लेने की मांग की। रविवार को 81 वें दिन भी मोहान स्थित आईएमपीसीएल दवा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा। कहा कि कंपनी के निजीकरण का फैसला लेकर सरकार हजारों लोगों से उनका रोजगार छीनने का काम कर रही है। कंपनी लगातार लाभ कमा रही है, लेकिन फिर भी उसे निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। सरकार लोगो की भलाई की बजाय अपने राजनीतिक फायदों को उपर रखकर काम कर रही है। कहा कि सरकार की इस तरह की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसका पुरजोर विरोध होगा। जब तक कंपनी का निजीकरण निरस्त नहीं होता तब तक कर्मचारी प्रदर्शन पर डटे रहेंगे। यहां भवान सिंह रावत, नवीन कुमार, दीपक कुमार, भानु, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।