Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाIllegal Mining in Ramganga River Raises Concerns in Main Market Area Locals Submit Memorandum to SDM

रामगंगा नदी से अवैध खनन को रोकने की मांग

मुख्य बाजार के बीच रामगंगा नदी में अवैध खनन से खतरे की आवाज, जनता ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। अवैध खनन से कृषि भूमि का कटाव हो रहा है और नदी का रुख बदल रहा है।

रामगंगा नदी से अवैध खनन को रोकने की मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 6 Aug 2024 12:13 PM
हमें फॉलो करें

मुख्य बाजार के मध्य बहने वाली रामगंगा नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर मंगलवार को लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन भेजा है। कहना है कि अवैध खनन से लगातार कृषि भूमि का कटाव हो रहा है। इससे बाजार क्षेत्र के लिए खतरा पैदा हो रहा है। साथ ही उन्होंने रामगंगा के दोनों छोरों पर तटबंध बनाने की मांग की है। कहना है कि रामगंगा नदी के ऊफान पर आने से काश्तकारों की कृषि भूमि का कटाव हो रहा है। रामगंगा में आए दिन रेता, पत्थर का खनन किया जा रहा है। इससे नदी का रुख मुड़ रहा है। कहना है कि इसी खनन से रामगंगा के किनारों में तटबंध निर्माण किया जा सकता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व में भी शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन भेजने वालों में खुशाल सिंह अटवाल, इंदर सिंह अटवाल, प्रेम सिंह, जगदीश सिंह, बंशीधर ,परमानंद कांडपाल, किरन कांडपाल, पूरन चंद्र, रितेश किरौला, हेम कांडपाल, सुरेंद्र सिंह अटवाल, सरोप सिंह, नंदन सिंह, प्रकाश सिंह, हरि सिंह, गोपाल दत्त, भुवन चन्द्र, बलवन्त सिंह, पुष्कर सिंह, प्रगति अटवाल आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें