ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाउद्यान विभाग ने उत्तराखंड के विकास में दिया महत्वपूर्ण योगदान: माहरा

उद्यान विभाग ने उत्तराखंड के विकास में दिया महत्वपूर्ण योगदान: माहरा

उद्यान के कृषि विभाग में एकीकरण के विरोध में कांग्रेस विधान मंडल दल के उपनेता, क्षेत्रीय विधायक करन माहरा का उपवास सोमवार को संपन्न हुआ। विधायक ने उद्यान विभाग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि...

उद्यान विभाग ने उत्तराखंड के विकास में दिया महत्वपूर्ण योगदान: माहरा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 24 Jul 2017 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

उद्यान के कृषि विभाग में एकीकरण के विरोध में कांग्रेस विधान मंडल दल के उपनेता, क्षेत्रीय विधायक करन माहरा का उपवास सोमवार को संपन्न हुआ। विधायक ने उद्यान विभाग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एकीकरण के बहाने रानीखेत से उद्यान निदेशालय को अन्यत्र शिफ्ट करने सरकार की साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश भर में औद्यानिकी से जुड़े लोगों, किसानों को साथ लेकर वृहद आंदोलन शुरू किया जाएगा, जरूरत पड़ने पर वह आमरण अनशन भी करेंगे। उद्यान-कृषि विभाग के एकीकरण के विरोध में विधायक माहरा ने रविवार से गांधी पार्क में कार्यकर्ताओं के साथ से 24 घंटे का उपवास शुरू किया था। चंदन बिष्ट गोपाल देव, महेश आर्या, संदीप बंसल, मनोज पांडे, सतीश नेगी, कुंदन बिष्ट भी उनके साथ अनशन पर बैठे। वहीं, ब्लॉक प्रमुख रचना रावत सहित विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता भी धरने में डटे रहे। सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता किशन लाल और कार्यकर्ताओं ने जूस पिलाकर विधायक का उपवास समाप्त कराया। इसके बाद पत्रकार वार्ता में विधायक करन ने कहा कि उद्यान पर्वतीय क्षेत्र में औद्यानिकी की संभावनों को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री पं. गोविंद बल्लभ पंत ने रानीखेत में उद्यान निदेशालय की स्थापना की थी। विभाग ने बेहतरीन कार्य करते हुए प्रदेश को विकास की राह में आगे बढ़ाया है। फूल उत्पादन में उत्तराखंड का पहला व फलोत्पादन में दूसरा स्थान है, कृषि विकास दर में व्यापक वृद्धि उद्यान विभाग के प्रयासों से हुई। सरकार इसका विलय करके जमीन धन्ना सेठों को बेचना चाहती है। रानीखेत के पूर्व विधायक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी साजिश में शामिल हैं। एकीकरण के बहाने रानीखेत से उद्यान निदेशालय को अन्यत्र शिफ्ट करने की भी सरकार की योजना है। सरकार की इस साजिश व जनविरोधी नीति को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। एकीकरण से किसानों के हित प्रभावित होने के साथ राज्य आंदोलन की परिकल्पना भी धूमिल होगी। इसके लिए औद्यानिकी से जुड़े लोगों व किसानों को साथ जोड़कर प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। क्रमिक अनशन और आमरण अनशन जैसे कदम भी वह उठाएंगे। विधायक ने एकीकरण का समर्थन कर रहे भाजपा नेताओं को भी खरी-खोटी सुनाई। ब्लॉक प्रमुख रचना रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी, नरेंद्र रौतेला, भुवन आर्या, दीपक अग्रवाल, सुकृत साह, यतीश रौतेला, राजेंद्र बिष्ट, चरन भाई, हेमंत महरा, गिरधर सिंह, खुशाल जीना, गफ्फार हुसैन, वसीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें