ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामनमाना शुल्क वसूलने पर होटल कारोबारी

मनमाना शुल्क वसूलने पर होटल कारोबारी

रानीखेत नगर के होटल कारोबारियों की ओर से पर्यटकों, ग्राहकों से मनमाना शुल्क वसूले जाने की शिकायत एवं एसएसपी की ओर से इस आशय का पत्र जारी किए जाने पर होटल एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है। एसोसिएशन ने...

मनमाना शुल्क वसूलने पर होटल कारोबारी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 15 Jul 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीखेत नगर के होटल कारोबारियों की ओर से पर्यटकों, ग्राहकों से मनमाना शुल्क वसूले जाने की शिकायत एवं एसएसपी की ओर से इस आशय का पत्र जारी किए जाने पर होटल एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है। एसोसिएशन ने इस संबंध में एसडीएम से मुलाकात की। आरोपों को निराधार बताया। जवाबी पत्र एसएसपी को भेजने का निर्णय लिया गया। नगर के होटल कारोबारियों द्वारा होटल के कमरों का मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत पर एसएसपी अल्मोड़ा की ओर से होटल एसोसिएशन को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संबंधी पत्र से नाराज होटल एसोसिएशन ने शनिवार को एसडीएम रजा अब्बास मुलाकात की। पदाधिकारियों ने मनमाना शुल्क वसूले जाने की शिकायत को निराधार बताते हुए कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से निर्धारित दरों के अनुसार ही ग्राहकों से होटल के कमरों का शुल्क लिया जाता है। इसके बावजूद किसी होटल द्वारा मनमाना किराया लिया गया है, तो उसके नाम का खुलासा किया जाना चाहिए। एसोसिएशन संबंधित होटल स्वामी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगी। बिना किसी साक्ष्य के होटल करोबारियों की बदनामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने इस संबंध में जांच करने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि एसएसपी को पत्र का जवाब भेजा जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय, सचिव कुलदीप अग्रवाल, गोविंद सिंह बिष्ट, रितेश गर्ग, अनुज साह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें