Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsHeavy Rainfall Causes Damage in Syalde Roads Blocked and Communities Cut Off

जौरासी-जैखाल मार्ग में कलमठ जमींदोज, सड़क भी बही

स्याल्दे में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़कें प्रभावित हुई हैं। जौरासी-जैखाल सड़क पर दो कलमठ जमींदोज हो गए हैं और विनोद नदी उफान पर है। आवाजाही बंद होने से स्थानीय लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 26 Aug 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
जौरासी-जैखाल मार्ग में कलमठ जमींदोज, सड़क भी बही

स्याल्दे। ब्लॉक के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इससे जगह-जगह से नुकसान की सूचना है। वहीं, जौरासी-जैखाल सड़क के दो कलमठ जमींदोज हो गए हैं। साथ ही विनोद नदी पूरी तरह से उफान पर है। लगातार बारिश के चलते पीएमजीएसवाई की जौरासी-जैखाल सड़क पर आवाजाही बंद है। यहां दो कलमठ टूट गए हैं। इसके अलावा सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। आवाजाही बंद होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को पैदल रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। 15 किलोमीटर लम्बी इस सड़क से कुलसीरा, फुटीकुंआ, गहतुडुवा, दुबसील, केलानी के गाँव के लोगों का जौरासी के लिए सम्पर्क टूट गया है।

वहीं, विनोद नदी पूरी तरह उफान पर है। इससे जगह-जगह भू कटाव के साथ लोगों के घरों की सुरक्षा दीवार को नुकसान पहुंचा है। सामाजिक कार्यकर्ता हरी सिंह रावत ने बताया कि बारिश से ग्रामीणों के साथ सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रधान जैखाल कमला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरक सिंह, पान सिंह, पूरन सिंह, महेश सिंह, गोविन्द सिंह व मदन सिंह का कहना है कि गहतुडुवा के पास कलमठ के स्थान पर पुलिया का निर्माण किया जाना चाहिए। अन्यथा नाले के तेज बहाव में यह समस्या बनी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।