अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच बहा, 16 सड़कें भी हुई बंद
बारिश के कारण अल्मोड़ा में जनजीवन प्रभावित हुआ है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच पर बसोलीखान के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा गिर गया, जिससे यातायात बंद हो गया। कई अन्य सड़कों पर भी मलबा और बोल्डर आ गए। बारिश...
बारिश के कारण सोमवार को लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच पर बसोलीखान के पास सड़क का एक बढ़ा हिस्सा गिर गया। इससे आवाजाही बंद हो गई। हालांकि बाद में सड़क से छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई। वहीं, जिले की अन्य 16 सड़कों पर भी मलबा और बोल्डर आ गए। रविवार रात से ही नगर व जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होनी शुरू हो गई थी। सोमवार को नगर में दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। लगातार बारिश के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे में बसोली खान के पास सड़क का आधा हिस्सा बह गया।
वहीं, काटानौला के पास पहाड़ी दरक गई। इससे एनएच पर यातायात बंद हो गया। वाहन आधे रास्ते में ही फंस गए। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जेसीबी की सहायता से सड़क पर आए मलबे को हटाने का प्रयास किया गया। बाद में एनएच से छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई। इसके अलावा बिंता-सोमेश्वर सड़क में पारकोट के पास पेड़ गिरने व मलबा आने से आवाजाही बंद हो गई। धौलछीना-बेरीनाग सड़क में भी करण बैंड के पास मलबा आ गया। सल्ट-देघाट में लरौली व रानीखेत-हल्द्वानी सड़क में गनियाद्योली, जैंती-चायखान में चौकी जैंती के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया था। इसके अलावा भी कई अन्य सड़कों पर मलबा और बोल्डर आ गए। हालांकि शाम तक कुछ सड़कों पर आवाजाही सुचारू कर दी गई थी। चिनौनी में आवासीय मकान व जेठुआ में गौशाला क्षतिग्रस्त चौखुटिया। बारिश के कारण ग्राम पंचायत चिनौनी में सोमवा को आवासीय मकान टूट गया। पूर्व प्रधान आनंद सिंह ने बताया कि भवन के टूटने से पहले ही इसमें रहने वाली बचूली देवी पत्नी लछी राम को दूसरी जहर शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं, जेठुआ के गणेश चंद्र का गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा मज्यूर नायक में टीका सिंह के मकान को भी नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




