अल्मोड़ा में झमाझम बारिश हुई
अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों में रविवार रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्वारब सड़क की स्थिति खराब हो गई है, जिससे वाहनों की आवाजाही में...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 4 Aug 2025 11:43 AM

अल्मोड़ा। नगर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार रात से ही झमाझम बारिश होने लग गई थी। रात से शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी है। लगातार बारिश के कारण लोगों को दिक्कतें बढ़ गई हैं। बारिश से क्वारब सड़क की स्थिति और बदहाल हो गई है। खतरों के बीच सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही है। आपदा कंट्रोल के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अल्मोड़ा में 15.7 मिमी, रानीखेत में सात मिमी और चौखुटिया में दो मिमी बारिश दर्ज की गई है।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




