Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsHeavy Rain and Power Outage in Ranikhet Residents Face Cold Challenges

रात भर चिलियानौला में रहा ब्लैक आउट

बारिश के बाद चिलियानौला में शुक्रवार रात लोग रहे परेशान रात भर चिलियानौला में रहा आउट रात भर चिलियानौला में रहा आउट

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 28 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

रानीखेत, संवाददाता। मौसम के तल्ख तेवर शनिवार को भी जारी रहे। सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जहां ठिठुरन बढ़ गई हैं, वहीं शुक्रवार रात से ही चिलियानौला क्षेत्र में बिजली गुल रही। शुक्रवार को भी दिन भर बिजली की आंख मिचोली चलती रही। पावर कारपोरेशन की टीम देर शाम तक फॉल्ट ढूंढने में लगी रही। चिलियानौला की बिजली लाइन जंगल से होकर गुजरती है। बारिश या हल्की आधी में भी लाइन में पेड़ अथवा टहनियां गिर जाने से व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। शुक्रवार की शाम सात बजे से बिजली गुल रही। रात भर चिलियानौला में ब्लैक आउट रहा। सुबह भी बिजली आती जाती रही, यह सिलसिला शनिवार देर शाम तक चलता रहा। बिजली बाधित होने से ठंड में लोगों की दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं। विद्युत निगम के अवर अभियंता भाष्कर पांडेय ने बताया कि फाल्ट ढूंढने के प्रयास चल रहे हैं। लाइन टिक नहीं पा रही है। देर शाम तक व्यवस्था बहाल करने के प्रयास चल रहे हैं। बिजली नहीं होने से लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है।

देर रात तक फिर जगी बर्फबारी की उम्मीद

रानीखेत। नगर में शनिवार सुबह से ही रुक रुककर हो रही बारिश ने एक बार फिर बर्फबारी की उम्मीद जगा दी है। बारिश के चलते ठंड में इजाफा तो हुआ है लेकिन यह बारिश खेती किसानी के लिए वरदान मानी जा रही है। लंबे समय से बारिश नहीं होने सूखे का संकट बना हुआ था। प्रख्यात चौबटिया उद्यान में शीतकालीन पौधारोपण कार्य भी प्रभावित हो रहा था। अब अच्छी बारिश से पौधारोपण कार्य भी समय पर शुरू होने की उम्मीद जगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें