ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाचौखुटिया के कई गांवों में गुलदार का आतंक, बमनगांव में लगाया पिंजरा

चौखुटिया के कई गांवों में गुलदार का आतंक, बमनगांव में लगाया पिंजरा

चौखुटिया के कई गांवों में इन दिनों गुलदार का आंतक के चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। गुलदार बीते एक सप्ताह के अंदर कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। स्थानीय लोगों की मांग पर रविवार की...

चौखुटिया के कई गांवों में गुलदार का आतंक, बमनगांव में लगाया पिंजरा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 27 Jan 2020 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

चौखुटिया के कई गांवों में इन दिनों गुलदार का आंतक के चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। गुलदार बीते एक सप्ताह के अंदर कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। स्थानीय लोगों की मांग पर रविवार की शाम से बमनगांव में वन विभाग ने गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। ब्लॉक के बमनगांव, दलमाड व बसिगाड में पिछले एक सप्ताह से गुलदार का आंतक बना हुआ है। गुलदार के भय के चलते लोगों का शाम होते ही घरों से निकला मुश्किल हो गया है। आए दिन गुलदार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। गौरतलब है कि क्षेत्र में बीते 2018 में दो लोगों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है। इसके साथ ही कई मवेशियों को अब तक गुलदार शिकार बना चुका है। आंतक का पर्याय बन चुके गुलदार को पकड़ने के लिए लोग कई बार विभाग से पिंजरा लगाने की मांग कर चुके है। जिसके बाद हरकत में आए विभाग ने रविवार की शाम से गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र के बमनगांव में पिंजरा लगा दिया है। साथ ही विभागीय कर्मचारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए ग्रामीणों को रात्रि पेट्रोलिंग का आश्वासन दिया। इधर लीसा डिपो के पास सोमवार को जंगली बिल्ली दिखने से क्षेत्र में हड़कम मच गया। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बाद में जंगली बिल्ली भाग निकली। यहां वन विभाग के चंद्रशेखर त्रिपाठी, बहादुर सिंह, खजान त्रिपाठी, जोगा सिंह, विनोद टम्टा सहित प्रधान विपिन चंद्र, मंगल फुलारा, राधे सिंह, दीवान सिंह, मदन राम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें