ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाएक सप्ताह बाद भी पिंजरे में कैद नही हो सका गुलदार

एक सप्ताह बाद भी पिंजरे में कैद नही हो सका गुलदार

पेटशाल के डूंगरी गांव में आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार एक सप्ताह बाद भी पिंजरे में कैद नहीं हो सका। विभाग की ओर से लगाए गए कैमरे में भी गुलदार की हलचल कैद नहीं होने से विभाग की मुश्किलें बढ़ गई...

एक सप्ताह बाद भी पिंजरे में कैद नही हो सका गुलदार
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 15 Oct 2019 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

पेटशाल के डूंगरी गांव में आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार एक सप्ताह बाद भी पिंजरे में कैद नहीं हो सका। विभाग की ओर से लगाए गए कैमरे में भी गुलदार की हलचल कैद नहीं होने से विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। साथ ही लोगों में भी गुलदार का भय बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार की रात पेटशाल से सब्जी लेकर घर को जा रहे डूंगरी गांव निवासी बुजुर्ग रमेश राम (62) पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया था। लेकिन एक सप्ताह बीते जाने के बाद भी गुलदार पकड़ में नहीं आ सका। वहीं बीते सोमवार को डूंगरी गांव गुलदार सुबह ही एक घर में जा घुसा। इस कारण क्षेत्र के लोगों में गुलदार के प्रति दशहत बढ़ते जा रही है। लोगों ने जल्द गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है। गुलदार के भय से ग्रामीण इन दिनों शाम होते ही घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। वहीं कामकाजी महिलाएं भी एक साथ काम को जा रही हैं। विभाग से मिली जानकारी अनुसार गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के लिए अभी तक वन्य प्रतिपालक की ओर से काई उत्तर नहीं मिल पाया है। मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद ही गुलदार को नरभक्षी घोषित किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें