झांकी प्रके साथ रानीखेत में जन्माष्टमी महोत्सव संपन्न
रानीखेत में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन भव्य शोभा यात्रा और झांकी प्रदर्शन के साथ हुआ। 16 अगस्त से चल रहे इस महापर्व में युवाओं द्वारा सजाई गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कलाकारों ने रंगारंग...

शोभा यात्रा और झांकी प्रदर्शन के साथ रानीखेत में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन हो गया है। सोमवार की अपराह्न नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। युवाओं द्वारा सजाई गई सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा भी बिखेरी। 16 अगस्त से कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बाल कलाकारों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी की झांकियों का प्रदर्शन रात्रि के समय किया गया था। भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। शिव मंदिर कमेटी की तरफ से झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के संयोजक अगस्त लाल साह ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




