ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाउपकोषागार के लिए सरकारी भवन की दरकार

उपकोषागार के लिए सरकारी भवन की दरकार

उपकोषागार के लिए सरकारी भ‌वन की मांग की जा रही है। यहां स्थापित उपकोषागार स्थापना से किराये के भ‌वन में चल रहा...

उपकोषागार के लिए सरकारी भवन की दरकार
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 28 Feb 2021 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय उपकोषागार के लिए सरकारी भ‌वन की मांग की जा रही है। यहां स्थापित उपकोषागार स्थापना से किराये के भ‌वन में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में डीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि दन्या उप कोषागार व राजकीय बालिका इंटर कालेज के लिए काफी समय पहले भूमि का चयन किया गया था लेकिन संबंधित विभागों को चयनित भूमि आवंटित नहीं की जा सकी है। उन्होंने डीएम से मामले की जांच करवाकर दोनों विभाग को उनको भूमि आवंटित करवाने की मांग की है ताकि इनके भवनों का निर्माण हो सके। मोदी टीम सपोटर के जिला अध्यक्ष चंदन लाल वर्मा ने बताया कि जमीन नहीं मिलने से जीजीआईसी में क्रीड़ामैदान व अन्य की कमी बनी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें