ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामजखाली में भिक्षा मांगने निकले देव डंगरिए, ग्रामीणों को दिया आशीर्वाद

मजखाली में भिक्षा मांगने निकले देव डंगरिए, ग्रामीणों को दिया आशीर्वाद

सावन के पवित्र महीने में विभिन्न जगहों पर बैसी पूजा कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। इस क्रम में तल्ली रियूनी मजखाली में बैसी में बैठे देव डंगरिए (भगत) मंगलवार को गांव में भिक्षा मांगने निकले। डंगरिओं...

मजखाली में भिक्षा मांगने निकले देव डंगरिए, ग्रामीणों को दिया आशीर्वाद
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 30 Jul 2019 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन के पवित्र महीने में विभिन्न जगहों पर बैसी पूजा कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। इस क्रम में तल्ली रियूनी मजखाली में बैसी में बैठे देव डंगरिये (भगत) मंगलवार को गांव में भिक्षा मांगने निकले। डंगरिओं ने ग्रामीणों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। वहीं, बैसी के तहत धूणी में लग रही जागर में देव अवतरण और चमत्कारी शक्तियों का प्रदर्शन अलौकिक दुनिया का एहसास करा रहा है। तल्ली रियूनी की फूल फकीर धूणी में बैसी के आयोजन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। धूणी में आरती के साथ सुबह और रात के वक्त लग रही जागर में देव अवतरण अद्भुत और अलौकिकता का एहसास करा रहा है। देव अवतरण के साथ जागर में चमत्कारिक शक्तियों का प्रदर्शन दांतों तले अंगुली दबाने को विवश कर रहा है। ग्रामीण देवताओं के समक्ष अपने-दु:ख-दर्द बयां कर उनसे निजात की प्रार्थना कर रहे हैं। जागर दास केशव राम व नरेंद्र राम के सानिध्य में लग रही है। मंगलवार को देव डंगरिये गांव में भिक्षा मांगने निकले। ग्रामीणों ने भिक्षा देने के साथ उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। बैसी में जीवन सिंह, मोहन सिंह अधिकारी, बहादुर राम, भवान राम, आनंद नाथ, महेश नाथ, अर्जुन सिंह, वीरेंद्र नाथ व मुन्ना कुमार हैं। इस मौके पर बीडीसी सदस्य अरविंद अधिकारी, हेमंत अधिकारी, पवन अधिकारी, कन्नू आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें