समस्याओं की अनदेखी से भड़की गेवाड़ विकास समिति
गेवाड़ विकास समिति के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और 20 सितंबर से निर्णायक आंदोलन की चेतावनी दी। एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। उनकी मांगें हैं कि राजकीय...
गेवाड़ विकास समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही 20 सितंबर से निर्णायक आंदोलन की चेतावनी दी। इस संबंध में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। समिति के सदस्यों का कहना था कि पिछले एक साल से सीएम सहित तमाम मंत्रियों को ज्ञापन दिए जा रहे हैं। आश्वासन मिलने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। कहना था कि राजकीय महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम की कक्षाएं अब तक नहीं चल पाईं हैं। महाविद्यालय को पीजी दर्जा देने, आईटीआई मासी में कंप्यूटर (कोपा) व फैशन डिजाइनिंग ट्रेड खोलने, चौखुटिया में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, पर्यटक आवास गृह का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सक सहित स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने, विकासखंड गैरसैंण व चौखुटिया को मिलाकर स्मार्ट सिटी बनाने की मांग की। यहां समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, जिपं उपाध्यक्षा कांता रावत, गणेश नायक, दिनेश मनराल, चंदन सिंह बिष्ट, जीवन नेगी, जगदीश चंद्र त्रिपाठी, जगत नेगी, हीरा बिष्ट, विपिन शर्मा,राजेन्द्र काण्डपाल, गोपाल गिरी, अशोक कुमार, मुकेश पाण्डे, त्रिलोक सिंह, मदन सिंह, दान सिंह, किशन सिंह, गिरीश आर्या, आरडी नैनवाल, कुन्दन राम, भुवन कठायत, मुकेश थापा, नारायण बिष्ट आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।