ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ागरुड़ाबांज राइंका में अव्यवस्थाओं पर खफा हुए एडी

गरुड़ाबांज राइंका में अव्यवस्थाओं पर खफा हुए एडी

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने जिले के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबांज में पंजीकरण सूचना पटिका 26 जुलाई के स्थान पर 17 जुलाई अंकित किए...

गरुड़ाबांज राइंका में अव्यवस्थाओं पर खफा हुए एडी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 26 Jul 2019 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने जिले के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबांज में पंजीकरण सूचना 26 जुलाई के स्थान पर 17 जुलाई अंकित होने पर अपर निदेशक ने प्रधानाचार्य को जमकर फटकार लगाई।उन्होंने विद्यालय में अव्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। इधर राइंका दन्या के निरीक्षण में अव्यवस्थाएं पाई गई। शिक्षकों ने डायरियों में कार्य भी पूर्ण नहीं किया था। इस पर प्रधानाचार्य को व्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए। राजकीय हाईस्कूल जागेश्वर में पठन-पाठन का स्तर न्यून पाया गया। इस पर प्रधानाचार्य को सुधार लगाने के निर्देश दिए गए। मुख्य शिक्षाधिकारी को भी स्कूलों में व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए गए। जिले के दूरस्थ राजकीय हाईस्कूल गल्ली का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालय में व्यवस्थाएं ठीक पाए जाने पर अपर निदेशक ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे व महापुरुषों की तस्वीरें तथा कूड़ेदान लगे मिले। ग्रामीण परिवेश में होने के बाद बच्चों को यूनिफार्म देखने पर प्रधानाचार्य हरेंद्र नाथ की प्रशंसा की। उधर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दन्या में प्रधानाचार्य की ओर से पठन-पाठन के लिए प्रयासों की सराहना की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें