‘भटकोट से भिकियासैंण यात्रा का शुभारंभ
गगास नदी की चार दिवसीय यात्रा ‘भटकोट से भिकियासैंण का शनिवार को राइंका बिंता में शुभारंभ हुआ। 20 मई को भिकियासैंण में जाकर यह यात्रा समाप्त होगी। गगा

गगास नदी की चार दिवसीय यात्रा ‘भटकोट से भिकियासैंण का शनिवार को राइंका बिंता में शुभारंभ हुआ। 20 मई को भिकियासैंण में जाकर यह यात्रा समाप्त होगी। शनिवार को यात्रा के दल का स्वागत जीआईसी बिंता के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह कैड़ा व अन्य लोगों ने किया। बच्चों से संवाद के बाद दल गगास नदी के उदगम स्थल लिनरी फॉल के लिए रवाना हुआ। इसके बाद सुरणा, बिंता, भतौरा, नौलाकोट, बाड़ी, कामा, कहलगांव होते हुए बग्वालीपोखर पहुंचा और बासुलीसेरा में रात्रि विश्राम किया। यहां चारु तिवाड़ी, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, पीसी तिवारी, हृदयेश जोशी, पवन तिवाड़ी, नयन पांगती, दयाल पांडे, तुला सिंह कठायत, जीवन अधिकारी, गोविंद सिंह, हुकुम सिंह भंडारी, मनोहर भंडारी, भूपाल भण्डारी, बसंत उपाध्याय, मोहन कांडपाल, प्रयाग शर्मा, गिरीश मठपाल आदि रहे।
दल के रात्रि विश्राम की व्यवस्था प्रेम बनेशी ने की। अन्य में डॉ. दीपक मेहता, सुमित बनेशी, इंद्र बनेशी, प्रकाश बनेशी आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।