ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाजिले में साहसिक खेलों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार जगह चयनित

जिले में साहसिक खेलों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार जगह चयनित

जिला कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जिले में साहसिक खेल गतिविधियों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में साहसिक खेल गतिविधियों से...

जिले में साहसिक खेलों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार जगह चयनित
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 08 Dec 2019 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जिले में साहसिक खेल गतिविधियों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में साहसिक खेल गतिविधियों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई स्थानों को साहसिक खेलों के लिए चिंहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए चार स्थानों का चयन कर लिया गया है। इसमें कोसी बैराज, जागेश्वर, रानीखेत व मरचूला शामिल किये गये है। जिनमें साहसिक गतिविधियां जल्द आयोजित की जाएगी। बैठक में डीएम ने चयनित क्षेत्र से संबंधित एडीएम को इन स्थानों में वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षक कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साहसिक खेलों में राफ्टिंग, वाटर कयाकिंग, बन्जी जपिंग, जूमारिंग, रॉक क्लाईमिंग, हॉट एयर बैलून आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार व क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए साहसिक खेल समिति का भी गठन कर लिया गया है। यह समिति टैंडर आदि प्रक्रिया व अन्य मामलों के लिए कार्य करेंगी। बैठक में सीडीओ मनुज गोयल, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, समिति के सदस्य भरत साह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें