ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ापूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल ने जागेश्वर विधानसभा के ग्राम पंचायत ठाट में गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर...

पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 01 Jan 2021 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल ने जागेश्वर विधानसभा के ग्राम पंचायत ठाट में गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर जनसस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने समस्याओं के निराकरण का हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की भापजा सरकार ने जनता की जनकल्याकारी योजनाओं को काटने का काम किया है। कहा कि जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, तब से गरीज जनता के लिए कोई भी कारगार योजनाएं नहीं बनी है। जिसका लाभ वह ले सके। बैठक में कई ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की। इस मौके पर यहां ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह सतवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष मनोज रावत, पूरन पांडे, रतन सिंह, दीपक, मोहन नगरकोटी, रमेश बिष्ट, दयाल पांडे, गोपाल सिंह चौहान, हरीश डसीला, कुंदन कुंजवाल, रवी कनवाल, प्रेम मनराल समेत कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें