ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ापूर्व मंत्री कर्नाटक ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

पूर्व मंत्री कर्नाटक ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

जिले में बदहाल सड़कों को जल्द दुरुस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने क्वारब-अल्मोडा,...

पूर्व मंत्री कर्नाटक ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 01 Sep 2020 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में बदहाल सड़कों को जल्द दुरुस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने क्वारब-अल्मोडा, अल्मोडा-कोसी-रानीखेत मोटर मार्ग, अल्मोडा-घाट, अल्मोडा-सेराघाट समेत अल्मोडा की आंतरिक सड़कें जो राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग के अधीन है को जल्द दुरस्त करने की मांग की। कहा कि बीते दिनों सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर चक्काजाम किया गया था। लेकिन शासन ने उनके और उनके कार्यकर्ताओं पर न्यायोचित मांग को लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की। कहा कि जल्द उक्त मांगों पर अमल नहीं किया गया तो जनता को साथ लेकर पुन: अधिशासी अभियंता कक्ष के बाहर 9 सितंबर से आमरण अनशन को बाध्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें