Forest Fire in Jyoli Village 32 Hours Aftermath and Community Efforts to Control Flames ज्योली का जंगल जलकर हुआ खाक, 32 घंटे बाद आग बुझी, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsForest Fire in Jyoli Village 32 Hours Aftermath and Community Efforts to Control Flames

ज्योली का जंगल जलकर हुआ खाक, 32 घंटे बाद आग बुझी

चौबटिया रेंज के ज्योली गांव के नाप जंगल में आग 32 घंटे बाद बुझ गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अंततः आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 27 Dec 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on
ज्योली का जंगल जलकर हुआ खाक, 32 घंटे बाद आग बुझी

चौबटिया रेंज के ज्योली गांव के नाप जंगल की आग आखिरकार 32 घंटे बाद गुरुवार देर रात बुझ गई। लेकिन तब तक गांव का पूरा जंगल आग की भेंट चढ़ गया। गनीमत रही कि आग आसपास के गांवों के जंगल तक नहीं पहुंची। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के मुताबिक हवालबाग विकासखंड के चौबटिया रेंज के ज्योली गांव के नाप जंगलों में बुधवार शाम करीब चार बजे आग धधक उठी। जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही महिलाओं और ग्रामीणों ने अपनी ओर से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। लेकिन रात तक आग नहीं बुझ पाई। गुरुवार को भी जंगल के धधकने का सिलसिला जारी रहा। दिन भर लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे, लेकिन इस बार भी संसाधनों के अभाव से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम तक आग गधेरे की ओर फैल गई थी। इससे कनैली और खूंट गांव के नाप जंगलों के लिए खतरा पैदा हो गया था। गनीमत रही कि गधेरे की नमी के कारण आग दूसरे गांव तक नहीं फैल पाई। देर रात ज्योली का पूरा जंगल जलने के बाद आग स्वत: ही बुझ गई। इससे एक तरफ कनैली और खूंट गांव के जंगल बच गए। वहीं, लोगों ने भी राहत की सांस ली। आग बुझाने के प्रयास में ज्योली गांव की किरण सलाल, पूजा सलाल, नीतू, रीता भोज, ममता, ललिता, राधा, शोभा, मेघा, तुलसी, नंदी, कुमारी आरती सहित अन्य महिलाएं शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।