ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाउडलगांव में गश्त पर वन विभाग की टीम

उडलगांव में गश्त पर वन विभाग की टीम

अल्मोड़ा। उडल गांव में शिकारियों ने आदमखोर गुलदार को मार गिराने के बाद वन विभाग ने गांव में चार सदस्यीय टीम गश्त के लिये तैनात की गई है। चार दिनों से गांव में टीम को गुलदार नहीं दिखाई दिया है। जिससे...

उडलगांव में गश्त पर वन विभाग की टीम
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 19 Jul 2020 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

उडल गांव में शिकारियों ने आदमखोर गुलदार को मार गिराने के बाद वन विभाग ने गांव में चार सदस्यीय टीम गश्त के लिये तैनात की गई है। चार दिनों से गांव में टीम को गुलदार नहीं दिखाई दिया है। जिससे वन विभाग ने राहत ली है। वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि गांव में एक माह तक टीम तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से गांव में गुलदार नहीं दिखाई दिया है। बताते चले कि छह जुलाई को गुलदार ने उडल गांव में डेढ़ वर्षीय मासूम और आठ जुलाई को पेटशाल में एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया था। वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिये गांव में शिकारियों को तैनात किया गया। बीते बुधवार की रात शिकारियों ने गुलदार को मार गिराया था। लेकिन क्षेत्र में अन्य गुलदार के होने के अंदेशे पर वन विभाग ने गांव में चार सदस्यीय टीम को तैनात किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें