Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाForest Department Seizes 90 Tins of Resin in Jageshwar Forest Area Suspected Smuggling Case Filed

जागेश्वर में सड़क किनारे लावारिस पड़ा मिला 90 टिन लीसा

अल्मोड़ा वन विभाग ने जागेश्वर वन क्षेत्र में सड़क किनारे 90 टिन लीसे के बरामद किए। टिनों पर कोई शिनाख्त नंबर नहीं था, जिससे तस्करी का संदेह हुआ। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जागेश्वर में सड़क किनारे लावारिस पड़ा मिला 90 टिन लीसा
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 10 Aug 2024 05:23 PM
share Share

अल्मोड़ा, संवाददाता। वन विभाग ने जागेश्वर वन क्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस पड़े लीसे से भरे 90 टिन बरामद किए हैं। लीसे के टिनों में कोई शिनाख्त नंबर नहीं लगा मिले हैं। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि लीसा तस्करी के लिए रखा गया है। शनिवार को विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम प्रदीप कुमार धोलाखण्डी के निर्देशन में वन संपदा तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर केवलानंद पांडे के नेतृत्व में टीम ने गश्त की। इस दौरान शाम करीब साढ़े सात बजे पेटशाल-बमनशाल-गुरुड़ाबांज मोटर मार्ग पर भेटा के पास सड़क लीसे के टिन रखे दिखाई दिए। टीम ने आसपास देखा तो कोई नहीं मिला। टिन खोलकर देखे तो अंदर लीसा भरा मिला। टिनों की सख्या 90 मिली। वन कर्मियों ने सभी लीसा के टिनों को जब्त कर लीसा डीपो पुनवानौला पहुंचाया। डीएफओ ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धाराओं और लीसा नियमावली के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व रानीखेत और लमगड़ा में भी तस्करी के लिए ले जाया जा रहा लीसा बरामद हुआ था। गश्ती टीम में वन दरोगा लक्ष्मण सिंह बिष्ट, वन आरक्षी कुंदन सिंह बिष्ट, श्रमिक मनोज कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें