द्वाराहाट में शुरू हुआ प्राथमिक शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण
ब्लॉक स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय दक्षता और विद्यालय सुरक्षा का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखण्ड द्वाराहाट सहित जीआईसी मझखाली व...

ब्लॉक स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय दक्षता और विद्यालय सुरक्षा का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखण्ड द्वाराहाट सहित जीआईसी मझखाली व सीआरसी बग्वालीपोखर में एक साथ शुरू हो गया है। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ उप शिक्षाधिकारी डीएल आर्या ने करते हुए शिक्षकों से कहा कि बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में बच्चों को मजबूत करना ही इस प्रशिक्षण का प्रमुख लक्ष्य है। लिहाजा प्रशिक्षण के माध्यम से नवीन अवधारणा के विषय बिंदुओं के प्रति सभी शिक्षक प्रशिक्षित हो जाएं। यहां बीआरसी के नोडल अधिकारी एनएल साह, मजखाली के नोडल अधिकारी दिनेश कुमार टम्टा, बग्वालीपोखर की नोडल अधिकारी टीना पांगती के अलावा प्रभारी राधेश्याम गुप्ता, मास्टर ट्रेनर पूजा शाह, सुरेन्द्र कुमार, आकाश बुड़ाथोकी, योगेश कुमार, निधि गोस्वामी, दिनेश कुमार, सीआरसी सम्नवयक नविता वर्मा, उदित जोशी, अंजू साह, त्रिभुवन सिंह, विमल सिंह, प्रीति अधिकारी, यतेंद्र मर्तोलिया, पूजा गोस्वामी, भारत पाण्डेय, महेश नाथ, पूरन सिंह परिहार, जगदीश तिवारी, मधुबाला, तारा रौतेला, विनीता गोस्वामी, मुमताज खान, ललित मोहन पपनै, विनीता साह, किरन बाला, गोविंद लाल, पूजा अग्रवाल, रिचा पालीवाल रहीं।