ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाधूमधाम से मनाया स्कूल का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया स्कूल का वार्षिकोत्सव

बाड़ेछीना स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल शील बाड़ेछीना का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। लोगों ने बच्चों की...

धूमधाम से मनाया स्कूल का वार्षिकोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 17 Apr 2018 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बाड़ेछीना स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल शील बाड़ेछीना का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। लोगों ने बच्चों की पुस्तुति को खूब सराहा।

मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने कहा कि बच्चों को कड़ी मेहनत कर जीवन में लक्ष्य हासिल करना चाहिए। कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। दुर्गम क्षेत्र में बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने की व्यवस्था को लेकर विद्यालय प्रशासन की काफी प्रशंसा की। विद्यालय के विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए सांसद निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा बच्चों में किताबी ज्ञान के अलावा समाज के प्रति खुद के दायित्वों का ज्ञान भी होना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली, राजस्थानी सहित विभिन्न प्रांतों की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा हिंदी व अंग्रेजी भाषा पर आधारित शानदार नाटक प्रस्तुत कर खूब वावाही लूटी। विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपा बनौला ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिर्पोट पेश की। मुख्य अतिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मनोज तिवारी शामिल रहे। इस दौरान पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष दीप डांगी, पूर्व राज्य मंत्री धरम सिंह महरा, ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बनौला, श्री श्री 1008 जालंधर नाथ महाराज, दीपक मेहता, कमल विष्ट, पूरन सुप्याल, सर्वजीत महरा, भुवन मटेला, गंगा सिंह बिष्ट, जमन सिंह, भवान सिंह, राजेंद्र बनोला, मोहन सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें