ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा के बीएसएनएल दफ्तर में आग, चार जिलों की सेवा ठप

अल्मोड़ा के बीएसएनएल दफ्तर में आग, चार जिलों की सेवा ठप

अल्मोड़ा बीएसएनएल के मुख्य ऑफिस में ओएफसी केबल में आग लगने से अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर सहित पिथौरागढ़ जिले में बीएसएनएल की सभी सेवा पूरी तरह ठप हो गई। बुधवार देर शाम तक सेवा को सुचारू नहीं किया जा...

अल्मोड़ा बीएसएनएल के मुख्य ऑफिस में ओएफसी केबल में आग लगने से अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर सहित पिथौरागढ़ जिले में बीएसएनएल की सभी सेवा पूरी तरह ठप हो गई। बुधवार देर शाम तक सेवा को सुचारू नहीं किया जा...
1/ 2अल्मोड़ा बीएसएनएल के मुख्य ऑफिस में ओएफसी केबल में आग लगने से अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर सहित पिथौरागढ़ जिले में बीएसएनएल की सभी सेवा पूरी तरह ठप हो गई। बुधवार देर शाम तक सेवा को सुचारू नहीं किया जा...
अल्मोड़ा बीएसएनएल के मुख्य ऑफिस में ओएफसी केबल में आग लगने से अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर सहित पिथौरागढ़ जिले में बीएसएनएल की सभी सेवा पूरी तरह ठप हो गई। बुधवार देर शाम तक सेवा को सुचारू नहीं किया जा...
2/ 2अल्मोड़ा बीएसएनएल के मुख्य ऑफिस में ओएफसी केबल में आग लगने से अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर सहित पिथौरागढ़ जिले में बीएसएनएल की सभी सेवा पूरी तरह ठप हो गई। बुधवार देर शाम तक सेवा को सुचारू नहीं किया जा...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 03 Jun 2020 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएनएल के मुख्य ऑफिस में ओएफसी केबल में आग लगने से अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर सहित पिथौरागढ़ जिले में बीएसएनएल की सभी सेवा पूरी तरह ठप हो गई। सेवा सुचारु करने में नैनीताल जिले से पहुंची टीम को भी काफी प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली।

बीते मंगलवार की रात करीब एक बजे बीएसएनएल के ओएफसी रूम में आग लग गई। बीएसएनएल कर्मचारियों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद टीम ने आग पर तो काबू पा लिया। लेकिन पूरा ओएफसी रूम आग के चलते पूरी तरह जल गया है। साथ ही कई उपकरण फुंक गए। इसके चलते अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ की संचार सेवाएं ठप हो गई हैं। बीएसएनएल सेवा ठप होने से आम लोगों सहित सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीएसएनएल की ऑपटिक फाइबर केबल लाइन के जल जाने से बीएसएनएल की सभी सेवाएं ठप हो गई। बुधवार दोपहर करीब 1.00 बजे लाइन को ठीक किया गया। इसके बाद कुछ उपभोक्ताओं के मोबाइल खुले। लेकिन इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो पाई।

चार लाख उपभोक्ताओं के मोबाइल बने शोपीस

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के बीएसएनएल ऑफिस में शार्ट सर्किट के चलते ओएफसी केबल में लगी आग से चार जिलों में करीब चार लाख बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं के मोबाइल शोपीस बनकर रह गये। मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं के साथ ही बैंकिंग सेवाए भी पूरी तरह चरमरा गई। बैंको में कोई कामकाज नहीं हो पाया है। बैंकों में आए लोगों को मायूस होकर वापस जाना पड़ा।

शार्ट सर्किट के चलते आग लगी इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई और सेवाओं को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

एके गुप्ता, जीएम बीएसएनएल अल्मोड़ा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें