अल्मोड़ा में 95 टन कम्पोस्ट से मशरूम उत्पादन करेंगे किसान
अल्मोड़ा में उद्यान विभाग ने किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी पर 95 टन मशरूम कम्पोस्ट वितरित की है। इससे किसान 1 लाख 90 हजार किलो मशरूम का उत्पादन कर सकेंगे, जो उनकी आजीविका बढ़ाने में मदद करेगा। यह योजना...
अल्मोड़ा, संवाददाता। उद्यान विभाग की ओर से किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी पर 95 टन मशरूम कम्पोस्ट वितरित की गई है। इससे किसान एक लाख 90 हजार किलो मशरूम का उत्पादन कर सकेंगे और उनकी आजीविका में बढ़ोत्तरी होगी। खेती में पारंपरिक फसलों के मुकाबले मशरूम उत्पादन को बेहतर आय का स्त्रोत माना जाता है। किसान सीमित संसाधनों और कम लागत में इसका उत्पादन कर सकते हैं। साथ ही भूमिहीन लोग के लिए भी इससे रोजगार के अवसर खुलते हैं। मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग की ओर से मशरूम कम्पोस्ट वितरण योजना चलाई जा रही है। इसके तहत 80 फीसदी राजसहायता पर किसानों को मशरूम कम्पोस्ट वितरित की जाती है। इस साल विभाग की ओर से 95 टन मशरूम कम्पोस्ट 56 किसानों को वितरित की गई है। उद्यान विभाग के मुताबिक टन कम्पोस्ट से किसान दो हजार किलो तक मशरूम उत्पादन कर सकते हैं। इस 95 टन कम्पोस्ट से किसान एक लाख 90 हजार किलो मशरूम का उत्पादन कर सकेंगे। इससे उनकी आजीविका में बढ़ोत्तरी होगी। मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से पिछले चार सालों में 208 किसानों को कुल 325 टन मशरूम कम्पोस्ट दी गई है। इसमें 2021-22 में 80 टन, 2022-23 में 75 टन, 2023-24 में 75 टन मशरूम वितरित की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।