Farmers Receive 80 Subsidy on 95 Tons of Mushroom Compost in Almora अल्मोड़ा में 95 टन कम्पोस्ट से मशरूम उत्पादन करेंगे किसान, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsFarmers Receive 80 Subsidy on 95 Tons of Mushroom Compost in Almora

अल्मोड़ा में 95 टन कम्पोस्ट से मशरूम उत्पादन करेंगे किसान

अल्मोड़ा में उद्यान विभाग ने किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी पर 95 टन मशरूम कम्पोस्ट वितरित की है। इससे किसान 1 लाख 90 हजार किलो मशरूम का उत्पादन कर सकेंगे, जो उनकी आजीविका बढ़ाने में मदद करेगा। यह योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 29 Dec 2024 02:11 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा में 95 टन कम्पोस्ट से मशरूम उत्पादन करेंगे किसान

अल्मोड़ा, संवाददाता। उद्यान विभाग की ओर से किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी पर 95 टन मशरूम कम्पोस्ट वितरित की गई है। इससे किसान एक लाख 90 हजार किलो मशरूम का उत्पादन कर सकेंगे और उनकी आजीविका में बढ़ोत्तरी होगी। खेती में पारंपरिक फसलों के मुकाबले मशरूम उत्पादन को बेहतर आय का स्त्रोत माना जाता है। किसान सीमित संसाधनों और कम लागत में इसका उत्पादन कर सकते हैं। साथ ही भूमिहीन लोग के लिए भी इससे रोजगार के अवसर खुलते हैं। मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग की ओर से मशरूम कम्पोस्ट वितरण योजना चलाई जा रही है। इसके तहत 80 फीसदी राजसहायता पर किसानों को मशरूम कम्पोस्ट वितरित की जाती है। इस साल विभाग की ओर से 95 टन मशरूम कम्पोस्ट 56 किसानों को वितरित की गई है। उद्यान विभाग के मुताबिक टन कम्पोस्ट से किसान दो हजार किलो तक मशरूम उत्पादन कर सकते हैं। इस 95 टन कम्पोस्ट से किसान एक लाख 90 हजार किलो मशरूम का उत्पादन कर सकेंगे। इससे उनकी आजीविका में बढ़ोत्तरी होगी। मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से पिछले चार सालों में 208 किसानों को कुल 325 टन मशरूम कम्पोस्ट दी गई है। इसमें 2021-22 में 80 टन, 2022-23 में 75 टन, 2023-24 में 75 टन मशरूम वितरित की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।