ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाईसीएचएस से रेफर करने पर पूर्व सैनिक करेंगे प्रदर्शन

ईसीएचएस से रेफर करने पर पूर्व सैनिक करेंगे प्रदर्शन

उत्तराखंड पूर्व सैनिक लगी जिला इकाई की मासिक बैठक गुरुवार को नगर के स्व. बीसी जोशी सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान ईसीएचएस से रेफर मरीज को डायरेक्ट पैनल अस्पताल में भेजने, नगर में कुली, मजदूरों और...

ईसीएचएस से रेफर करने पर पूर्व सैनिक करेंगे प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 06 Jun 2019 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड पूर्व सैनिक लगी जिला इकाई की मासिक बैठक गुरुवार को नगर के स्व. बीसी जोशी सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान ईसीएचएस से रेफर मरीज को डायरेक्ट पैनल अस्पताल में भेजने, नगर में कुली, मजदूरों और मिस्त्री के रेट निर्धारित करने सहित विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। जिलाध्यक्ष दीपक कुमार टम्टा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा ईसीएचएस से अल्मोड़ा से रेफर मरीजों को पेनल अस्पतालों में डायरेक्ट भेजने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएस केंद्र पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इसके अलावा जल संस्थान की ओर से नगर में एक दिन छोड़कर पानी वितरण करने पर आक्रोश जताया गया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि जल संस्थान जब माह में 15 दिन पानी की आपूर्ति कर रहा तो बिल भी 15 दिन का ही लिया जाए। वर्षात के सीजन में नाले और कलमठ ठीक करने, बाजार में वाहनों को ले जाने पर रोक लगाने, बिजली का बिल हर माह देने, पूर्व सैनिकों की लीग की जमीन का किराया माफ करने को लेकर भी चर्चा की गई। नगर के में बढ़ रहे अतिरिक्त पर पालिका से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। बैठक में वित्तमंत्री प्रकाश पंत के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में लीग के संरक्षक किशोर जोशी, आरसी पंत, महिपाल सिंह मेहता, आनंद सिंह बिष्ट, सुरेंद्र लाल टम्टा, हरीश चंद्र साह, आशीष वर्मा, सुधीर जोशी, पूरन चंद्र, पीसी तिवारी, पूरन चंद्र ऐरी, चंद्र सिंह पवार, मोहन सिंह अल्मिया, नवीन चंद्र जोशी, जीवन नाथ वर्मा, एनसी जोशी, महेंद्र सिंह बिष्ट, एसएस बिष्ट, इंद्र सिंह बिष्ट, उम्मेद सिंह बिष्ट, शरद कुमार, जेजे एस बिष्ट, चंद्र प्रकाश टम्टा, गजेंद्र मोहन जोशी, राजेंद्र सिंह शाही, रघुवीर सिंह नैनवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें