रानीखेत के पूर्व सैनिकों ने उठाई तमाम समस्याएं
रानीखेत, संवाददाता। पूर्व सैनिक लीग की बैठक में पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधी कई मामलों का नि

रानीखेत, संवाददाता। पूर्व सैनिक लीग की बैठक में शुक्रवार को विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधी कई मामलों का निस्तारण किया गया। पंत पार्क स्थित कार्यालय में पूर्व सैनिक लीग की बैठक का आयोजन हुई। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने स्वास्थ्य, पेंशन सहित तमाम समस्याओं को उठाया। चार वीर नारियों और एक पूर्व सैनिक की पेंशन संबंधी समस्या का मौके पर निराकरण किया गया। अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर हर संभव संघर्षरत है। समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। लीग के महासचिव अर्जुन सिंह ने भी पूर्व सैनिकों से एकजुट होकर समस्याओं के निराकरण कराने की अपील की।
यहां रघुवर दत्त, गंगा देवी, यूडी तिवारी, आनंद पाठक, सुरेंद्र सिंह, हरीश सिंह, आर डी उपाध्याय, नंदन सिंह, गोविन्द सिंह, सुरेंद्र साह, टीसी पांडेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




