ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामतदाताओं को दिया गया ईवीएम और वीवी पैट का प्रशिक्षण

मतदाताओं को दिया गया ईवीएम और वीवी पैट का प्रशिक्षण

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से नगर में ईवीएम व वीवी पैट का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हो गया है। अंतिम दिन सरस्वती विद्यालय रानीखेत में क्षेत्रीय लोगों को ईवीएम और...

मतदाताओं को दिया गया ईवीएम और वीवी पैट का प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 10 Feb 2019 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से नगर में ईवीएम व वीवी पैट का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हो गया है। अंतिम दिन सरस्वती विद्यालय रानीखेत में क्षेत्रीय लोगों को ईवीएम और वीवी पैट के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को मतदान के लिए भी जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मास्टर ट्रेनर पुष्कर सिंह और दीवान सिंह ने सरस्वती विद्यालय रानीखेत में ईवीएम व वीवी पैट का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान रानीखेत क्षेत्र के चार बूथों से करीब 111 लोगों ने ईवीएम और वीवी पैट का प्रशिक्षण लिया। टीम ने लोगों को मतदान के बारे में बताते हुए वोट करने के लिए भी जागरूक किया। बीएलओ नवीन सिंह बोरा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर बाजार, खड़ी बाजार, कुर्रैशियान मौहल्ला आबकारी मोहल्ले के लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बीएलओ मीना जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी, जगमोहन गोयल, विवके पांडे, योगेश साह, नूतन साह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें