ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाईओ कपकोट की कार पलटी, दो घायल

ईओ कपकोट की कार पलटी, दो घायल

गुरुवार की सुबह लोधिया पुलिस चौकी के पास जानवरों को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। घटना के दौरान कार में चार लोग सवार थे। जिसमें से दो लोगों को हल्की चोट आई। घायलों को एक...

ईओ कपकोट की कार पलटी, दो घायल
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 28 Jun 2018 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लोधिया पुलिस चौकी के पास गुरुवार सुबह जानवरों को बचाने के चक्कर में एक कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। घटना के दौरान कार में चार लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को एक निजी वाहन से बेस अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। देहरादून में एक बैठक में शामिल होने के बाद कपकोट लौट रहे अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कपकोट कृपाली सिंह दिवाकर की कार यहां जिला मुख्यालय से पांच किमी की दूरी पर स्थित लोधिया पुलिस चौकी के पास सड़क पर पलट गई। घटना के दौरान कार में ईओ के अलावा उनकी पत्नी एवं कपकोट नगर पंचायत के दो अन्य कर्मचारी बैठे थे। जिसमें उनकी पत्नी व एक कर्मचारी को हल्की चोट आई। घटना के दौरान कार को स्वयं कृपाली सिंह चला रहे थे। उन्होंने बताया कि सामने अचानक आवारा जानवर आ जाने से कार नियंत्रित नहीं हो पाई और पलट गई। इधर घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। सड़क पर पलटी कार को किनारे किया गया। निजी वाहन के माध्यम से दोनों घायलों को यहां बेस अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। एक घंटे बाद भी नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस अल्मोड़ा। स्थानीय लोगों ने कई बार एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन फोन करने के एक घंटे के बाद भी एंबुलेंस घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई। बाद में एक निजी वाहन के माध्यम से दोनों घायलों को यहां बेस अस्पताल लाया गया। इधर लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय से महज पांच किमी की दूरी में घटना हुई थी, लेकिन सरकारी तंत्र एक बार फिर से फेल साबित हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें