ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत पीजी कॉलेज में अंग्रेजी आधारित पोस्टर प्रतियोगिता

रानीखेत पीजी कॉलेज में अंग्रेजी आधारित पोस्टर प्रतियोगिता

रानीखेत के स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की तरफ से पोस्टर प्रतियोगिता...

रानीखेत पीजी कॉलेज में अंग्रेजी आधारित पोस्टर प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 29 Nov 2021 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीखेत के स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की तरफ से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के स्नातक स्तर के 22 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी ग्रामर, व्याकरण आधारित शानदार पोस्टर तैयार किए। पोस्टरों के जरिए प्रतिभागियों ने संबंधित विषयों की बेहतरीन जानकारी दी। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. माया शुक्ला व डा. महीराज मेहरा रहे प्रतियोगिता के आयोजन में अंग्रेजी विभाग की प्रभारी डॉ. निधि पांडे, डा. बरखा रौतेला आदि ने सहयोग किया। प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पांडे ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए जरूरी बताया। उन्होंने प्रतियोगिता का निरीक्षण भी किया। प्रतियोगिता में यशिका अधिकारी, हेमलता जोशी तथा दीपा रौतेला व आकांक्षा जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें