अल्मोड़ा में रक्तदान को आगे आए अभियंता
15 सितंबर को इंजीनियर्स डे के अवसर पर जिला अस्पताल में अभियंताओं ने रक्तदान शिविर लगाया। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के 13 अभियंताओं ने रक्तदान किया। इस शिविर में रेडक्रॉस और स्थानीय नेताओं...
हर साल की तरह 15 सितम्बर को मनाए जाने वाले इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला अस्पताल में अभियंताओं ने रक्तदान शिविर लगाया। शिवरि में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के 13 अभियंताओं ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष दीपक सिंह मटियाली, सचिव प्रफुल्ल कुमार जोशी, प्रशांत पंत, सूरज रावत, दीपक तिवारी, हरीश बिष्ट, गौरव बिष्ट, मुकेश मिश्रा, हितांशी नैनवाल, रविंद्र रावत, वरुण पंत, अर्जुन नेगी, प्रकाश कन्याल, स्वाति पटवाल, पुनीता रानी, दिनेश पंवार आदि मौजूद थे। शिविर में रेडक्रॉस के किशन गुरुरानी, पार्षद अमित शाह मोनू, अभिषेक जोशी आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




