ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाआईएफएमएस व सीएम पोर्टल को लेकर कर्मचारी असमंजस में

आईएफएमएस व सीएम पोर्टल को लेकर कर्मचारी असमंजस में

बिना प्रशिक्षण के आईएफएमएस व मुख्यमंत्री पोर्टल सिस्टम लागू करने का कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है। पुराने वित्तीय वर्ष की समाप्ति व नये सत्र की शुरूआत होने के चलते कार्मिकों को कई दिक्कतों का...

आईएफएमएस व सीएम पोर्टल को लेकर कर्मचारी असमंजस में
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 05 Apr 2019 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बिना प्रशिक्षण के आईएफएमएस और मुख्यमंत्री पोर्टल सिस्टम लागू करने का कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है। पुराने वित्तीय वर्ष की समाप्ति और नये सत्र की शुरुआत होने के चलते कार्मिकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों ने डीएम तथा सीईओ को ज्ञापन सौंपकर प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की मांग की है। नये वित्तीय वर्ष शुरू होते ही कार्यायलों तथा कोषागार को पेपरलैस बनाने के लिए शासन की ओर से वित्तीय कार्य एवं सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों के डाटा इंट्री का कार्य आईएफएमएस प्रणाली पर करने के आदेश जारी किए हैं। नये वित्तीय वर्ष के चलते कार्यभार अधिक होने तथा लोकसभा चुनाव में व्यस्तता होने के चलते कार्मिकों को इसमें कई दिक्कतों का सामना करान पड़ रहा है। शुक्रवार को उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी समन्वयक मंच, मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन व एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आईएफएमएस तथा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल को लेकर प्रशिक्षण दिए जाने की मांग की है। साथ ही डीएम नितिन सिंह भदौरियों को ज्ञापन प्रेषित कर समस्या से अवगत कराया है। ज्ञापन में कार्मिकों ने कहा कि नई प्रणाली के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने से कई उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही प्रकरणों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। कर्मियों ने शीघ्र प्रशिक्षण की व्यवस्था शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन पुष्कर भैसोड़ा, मुकेश जोशी, जगदीश सिंह, राम सिंह गैड़ा, मंजू अवस्थी, खीमुली देवड़ी, गंगा सिंह, बलवंत तड़ागी, गोपाल भाकुनी, तनुजा, निर्मला समेत कई कार्मिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें