ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाबाटला कांड के नायक शर्मा की पुण्य तिथि पर किया याद

बाटला कांड के नायक शर्मा की पुण्य तिथि पर किया याद

दिल्ली के बाटला हाउस कांड में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मोहन चंद्र शर्मा (मासीवाल) को उनकी दसवीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। उनके पैतृक गांव तिमिलखाल में आयोजित...

बाटला कांड के नायक शर्मा की पुण्य तिथि पर किया याद
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 19 Sep 2018 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के बाटला हाउस कांड में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मोहन चंद्र शर्मा (मासीवाल) को उनकी दसवीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। उनके पैतृक गांव तिमिलखाल में आयोजित श्रृद्वांजलि कार्यक्रम में तमाम लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। मोहन चंद्र शर्मा जन कल्याण व विकास समिति की ओर से हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा वर्तमान में पूरा विश्व आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे समय में 35 आतंकवादियों को मार गिराने वाले इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा जैसे देश के वीर सपूत की कमी खलना स्वाभाविक है। सभा में लालकिला कांड, संसद पर हमला व दिल्ली में हुए सीरियल बंम धमाकों में शामिल आतंकवादियों को पकडऩे में शहीद मोहन चंद्र शर्मा की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। एसडीएम रजा अब्बास ने शहीद मोहन शर्मा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद शर्मा जैसे वीर जवान का देश के लिए योगदान उनकी शहादत हमेशा याद रहेगी। अध्यक्षता शहीद शर्मा के ताऊ शिवदत्त मासीवाल व संचालन चंद्रप्रकाश फुलोरिया व जगदीश मासीवाल ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बिशन राम, खीमानंद मासीवाल, जिपंस गजेंद्र नेगी, गोविंद पिलख्वाल, गणेश नायक, गोपाल मासीवाल, महेश लाल वर्मा, शंकर बिष्ट, कांता रावत, अमर सिंह रावत, रामस्वरूप मासीवाल, प्रधान गीता आर्या, गोपाल सिंह, प्रेमा देवतला, एलडी मठपाल, बीएम गुरूरानी सहित शहीद शर्मा के परिजनों सहित कई लोगों ने श्रद्धाजंलि दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें