ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारोडवेज बस से चुनाव प्रचार सामग्री जब्त

रोडवेज बस से चुनाव प्रचार सामग्री जब्त

विस चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर पुलिस ने चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। चेकिंग अभियान के दौरान...

रोडवेज बस से चुनाव प्रचार सामग्री जब्त
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 19 Jan 2022 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विस चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर पुलिस ने चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस और एफएसटी की संयुक्त टीम ने लोधिया बैरियर के पास रोडवेज बस से प्रतिबंधित चुनाव प्रचार सामग्री जब्त की है।

एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को लोधिया बैरियर के पास पुलिस उपाधीक्षक राजन रौतेला के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक रोडवेज की बस से चुनाव प्रचार सामग्री बरामद हुई। सामग्री का कोई बिल नहीं होने पर एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट दीपक सिंह की मौजूदगी में चुनाव प्रचार सामग्री को कब्जे लेकर सील किया। साथ ही चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें