ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामनरेगा कर्मियों को मानदेय का जल्द भुगतान हो

मनरेगा कर्मियों को मानदेय का जल्द भुगतान हो

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे कर्मचारियों को पिछले छ: माह से वेतन नहीं मिला है।...

मनरेगा कर्मियों को मानदेय का जल्द भुगतान हो
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 22 Oct 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे कर्मचारियों को पिछले छ: माह से वेतन नहीं मिला है। हैं। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र अधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि रोजगार देने वाले मनरेगा को धरातल में अंजाम दे रहे कर्मचारियों के साथ यह सरासर अन्याय है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इसको लेकर खंड विकास अधिकारी शाकिर हुसैन के माध्यम से शुक्रवार को ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा है कि पिछले छ: माह से मनरेगा में कार्यरत कुशल व अकुशल श्रेणी के श्रमिकों को मानदेय नहीं दिया गया है। जिससे श्रमिकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। वहीं मनरेगा कार्य में लगे सामग्री का भुगतान नहीं होने ग्राम प्रधानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी ने इसबीच हुई आपदा के बाद गांवों में होने वाले मरम्मत कार्य को भी मनरेगा के माध्यम से कराने की मांग की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें