ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा माल रोड़ में फिर ट्रायल के तौर पर ई रिक्शा का संचालन

अल्मोड़ा माल रोड़ में फिर ट्रायल के तौर पर ई रिक्शा का संचालन

नगर के माल रोड़ में ई-रिक्शा का एक बार फिर ट्रायल के तौर पर संचालन शुरू किया गया है। शिखर तिराहे से रघुनाथ सिटी माल तक ई-रिक्शा का ट्रायल किया गया। अफसरों का दावा है कि जल्द ही ई रिक्शा का नियमित...

अल्मोड़ा माल रोड़ में फिर ट्रायल के तौर पर ई रिक्शा का संचालन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 17 Oct 2019 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के माल रोड में ई-रिक्शा का एक बार फिर ट्रायल के तौर पर संचालन शुरू किया गया है। शिखर तिराहे से रघुनाथ सिटी माल तक ई-रिक्शा का ट्रायल किया गया। अफसरों का दावा है कि जल्द ही ई रिक्शा का नियमित संचालन किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि नगर के माल रोड़ में वन वे व्यवस्था लागू होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कई बार प्रशासन से नगर में ई-रिक्शा के संचालन की मांग की। जिसके बाद प्रशासन की ओर से नगर में ई-रिक्शा का ट्रायल के तौर पर संचालन किया गया। ट्रायल पर ई-रिक्शा के सफल संचालन के बाद प्रशासन की ओर से बीते अगस्त माह में लॉटरी के माध्यम से ई-रिक्शा संचालन के लिए आवंटन किया गया। ई-रिक्शा संचालन के लिए 24 लोगो ने आवेदन किया। जिसमें लॉटरी के माध्यम से चार लोगो को चयन किया गया। जिसमें अभी दो लोगो की ओर से ई-रिक्शा का ट्रायल के तौर बीते बुधवार से नगर के माल रोड़ में संचालन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को नगर के माल रोड़ में शिखर तिराहे से रघुनाथ सिटी माल तक आवगमन की सुविधा मिल रही है। लोगो ने ई-रिक्शा को नगर में नियमित रूप से संचालन की मांग की है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी दो लोगों ने ई-रिक्शा खरीदा है। पंचायत चुनाव के बाद माल रोड़ में ई-रिक्शा का नियमित संचालन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें