ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ादुर्गा पूजा महोत्सवों में अनुष्ठानों के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल

दुर्गा पूजा महोत्सवों में अनुष्ठानों के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल

रानीखेत नगर के गांधी चौक व बैंक बिल्डिंग सहित विभिन्न जगहों आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सवों में आस्था का मंजर देखते ही बन रहा है। भजन-कीर्तनों के साथ विभिन्न अनुष्ठानों के आयोजन से माहौल भक्तिमय बना हुआ...

दुर्गा पूजा महोत्सवों में अनुष्ठानों के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 28 Sep 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीखेत नगर के गांधी चौक व बैंक बिल्डिंग सहित विभिन्न जगहों आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सवों में आस्था का मंजर देखते ही बन रहा है। भजन-कीर्तनों के साथ विभिन्न अनुष्ठानों के आयोजन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है, महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ताड़ीखेत व चौबटिया में भी दुर्गा पूजा महोत्सवों में अनुष्ठानों का दौर जारी है। चिलियानौला स्थित हैड़ाखान आश्रम में विदेशी श्रद्धालु भी भक्तिभाव में लीन हैं। रानीखेत नगर में गांधी चौक व बैंक बिल्डिंग सहित समीपवर्ती ताड़ीखेत व चौबटिया में दुर्गा पूजा महोत्सव जारी हैं। सभी स्थानों पर भजन-कीर्तन व विभिन्न अनुष्ठान आयोजित किए जा रहें हैं। मां को विभिन्न भोग लगाए जाने का सिलसिला भी जारी है। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहें हैं। ताड़ीखेत में बुधवार की रात मुख्य अतिथि ओरियन मेटल पाउडर लिमिटेड के महाप्रबंधक एलएम पांडे ने भी पूजा-अर्चना की। समिति के एलएम पांडे, हिमांशु फर्त्याल, बीएस रावत, ध्यान सिंह नेगी, रविंद्र सिंह कुंवर, पी नेगी आदि सहयोग कर रहें हैं। गांधी चौक में शुक्रवार की सायं आठ बजे मां को खीर का महाभोग लगाया जाएगा। 30 सितंबर को विसर्जन यात्रा के दौरान गांधी चौक में महिमा व पुरूष वर्ग की हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बैंक बिल्डिंग व चौबटिया में भी पूजा-अर्चना को श्रद्धालुओं का तांता लगा है। भजन-कीर्तनों के आयोजन से भक्तिरस की बयार बह चली है। बैंक बिल्डिंग में समिति अध्यक्ष हेम कांडपाल, कुलदीप राणा, मयंक राणा, जयपाल बजेठा, गणेश जोशी, सूरज मेहरा, घनश्याम नेगी, भारत पांडे, छोटा भीम आदि सेवा में जुटे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें