ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाचालक- परिचालकों की कमी से 92 लाख का लग गई चपत

चालक- परिचालकों की कमी से 92 लाख का लग गई चपत

रोडवेज में चालक व परिचालकों की कमी के कारण लंबे समय से चार बसों का संचालन बंद हो गया है। इन सेवाओं के बंद होने से विभाग को सात माह में 92 लाख 49 हजार की चपत लग गई है। इससे रोडवेज को आर्थिक नुकसान हो...

चालक- परिचालकों की कमी से 92 लाख का लग गई चपत
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 17 Jul 2018 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज में चालक व परिचालकों की कमी के कारण लंबे समय से चार बसों का संचालन बंद हो गया है। इन सेवाओं के बंद होने से विभाग को सात माह में 92 लाख 49 हजार की चपत लग गई है। इससे रोडवेज को आर्थिक नुकसान हो रहा है। यात्रियों को भी बस की सुविधा नहीं मिल पा रही है। पूर्व में शासन स्तर से धारचूला-देहरादून के लिए दो बसें, अल्मोड़ा- मेरठ व बागेश्वर-टनकपुर के लिए एक बस संचालित करने को अल्मोड़ा डिपो को आदेश दिया गया था, लेकिन चालक परिचालकों की कमी के कारण धारचूला-देहरादून रूट पर चलने वाली दोनों बसों का संचालन नवंबर 2017 के अंत से बंद पड़ा है। अल्मोड़ा- दिल्ली रूट में चलने वाली बस भी नवंबर 2017 से बंद पड़ी है। हांलाकि ये बस फरवरी 2018 में एक राउंड और मार्च में आठ राउंड चली है। । बागेश्वर-टनकुपर मार्ग में नवंबर लास्ट से बस का संचालन बंद पड़ा है। जबकि अल्मोड़ा- मेरठ के लिए मई माह में बस का संचालन शुरू किया गया, लेकिन पांच दिन बस चलाने के बाद चालकों की कमी के कारण बस को रोकना पड़ा है। सोमवार को नहीं चली बरेली-बागेश्वर बस अल्मोड़ा। रोडवेज में चालकों की कमी के कारण सोमवार को बागेश्वर-बरेली मार्ग पर सुबह जाने वाली बस को मजबूरन रोकना पड़ा। इस कारण यात्रियों को निजी वाहनों से गंतव्य को जाना पड़ा। आए दिन रोडवेज में चालकों की कमी के कारण बसों का संचालन रोकना पड़ रहा है। इस कारण भी विभाग को लाखों रुपये की चपत लग रही है।

किस मार्ग में कितनी बसें रुकी

धारचूला-देहरादून - 2 अल्मोड़ा- दिल्ली- 1 बागेश्वर-टनकपुर- 1 ---- बस - कितने दिन का होता है राउंड- एक राउंड में कमाने का लक्ष्य - अब तक हुआ नुकसान धारचूला- देहरादून प्रति दो बस - 4 दिन का एक राउंड - 1 लाख 70 हजार - 78 लाख 20 हजार अल्मोड़ा- दिल्ली - 3 दिन का एक राउंड - 30 हजार - 9 लाख अल्मोड़ा- मेरठ - 2 दिन का एक राउंड - 23 हजार - 5 लाख 29 हजार ---चालक स्वीकृत पद- कार्यरत - रिक्त 104 - 73 - 31 परिचालक स्वीकृत पद - कार्यरत - रिक्त 109 - 81 - 28 ----अल्मोड़ा डिपो में बसें बस - 48 एसी बस - 02कुल - 50 कोटकुछ बस

सेवाओं को शेड्यूल से हटा दिया गया है। चालक- परिचालकों के रिक्त पदों के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।विजय तिवारी, एआरएम अल्मोड़ा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें