ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासल्ट के 50 गांवों में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, चक्का जाम की चेतावनी

सल्ट के 50 गांवों में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, चक्का जाम की चेतावनी

ब्लाक के 50 गांवों में पिछले पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इस कारण ग्रामीणों को प्राकृतिक जल स्रोतों और हैंडपंप से पानी भरकर प्यास बुझानी पड़ रही है। इस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का...

सल्ट के 50 गांवों में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, चक्का जाम की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 11 Aug 2019 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक के 50 गांवों में पिछले पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इस कारण ग्रामीणों को प्राकृतिक जल स्रोतों और हैंडपंप से पानी भरकर प्यास बुझानी पड़ रही है। इस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पांच दिन बाद भी पेयजल आपूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध में मौलेखान बाजार में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। गुलार-करगेत पेयजल योजना से ब्लाक के करीब 50 गांव जुड़े हैं। पेयजल योजना काफी पुरानी होने के कारण आये दिन पयेजल आपूर्ति ठप होना आम हो गया है। पांच दिन पूर्व बारिश के दौरान पेयजल योजना के मुख्य स्रोतों पर मलबा आने से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद विभाग की ओर से मलबा हटा तो दिया गया। फिर भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं। जिस कारण पिछले पांच दिनों से क्षेत्र के कालीगांव, रणथमल, मवलगांव, नकुचिया, झिमार, भवाली, जालीखान, मौलेखाल, शशीखाल, तहसील परिसर, थाना सल्ट, पोखरी, बैला, देवायल, करगेत सहित 50 गांवों के लोगों को तीन से चार किमी दूर हैंडपंप व पेयजल स्रोतों से पानी भरने को मजबूर होना पड़ रहा है। पानी भरने में ही ग्रामीणों का पूरा दिन बीत रहा है। घरों का आवश्यक कार्य छोड़ लोग पानी भरने में ही पूरा दिन बिता रहे हैं। पांच दिन बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। नाराज ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर मौलेखाल बाजार में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें