ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ानरसिंहबाड़ी टैंक को पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन रानीधारा के पास फटी

नरसिंहबाड़ी टैंक को पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन रानीधारा के पास फटी

नरसिंहबाड़ी टैंक को पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन मंगलवार देर शाम रानीधारा के पास फट गई। जिसके चलते टैंक में पानी एकत्र नहीं हो पाया। इस कारण बुधवार को नरसिंहबाड़ी, आफीसर्स कालोनी, डुबकिया समेत...

नरसिंहबाड़ी टैंक को पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन रानीधारा के पास फटी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 01 Apr 2020 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नरसिंहबाड़ी टैंक को पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन मंगलवार देर शाम रानीधारा के पास फट गई। जिसके चलते टैंक में पानी एकत्र नहीं हो पाया। इस कारण बुधवार को नरसिंहबाड़ी, आफीसर्स कालोनी, डुबकिया समेत अन्य इलाकों को पेयजल आपूर्ति ठप रही। रानीधारा के पास मंगलवार रात पेयजल लाइन फट गई थी। इस पाइप लाइन से नरसिंहबाड़ी टैंक को पेयजल आपूर्ति होती है। पाइप लाइन फटने से नरसिंहबाड़ी टैंक को पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। जिसके चलते बुधवार को नरसिंहबाड़ी, डुबकिया, ऑफीसर्स कॉलोनी, राजपुरा, सरसो गांव आदि इलाको में पानी की सप्लाई नहीं हुई। लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ा। इधर जल संस्थान ने बुधवार को दिन में पेयजल लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया। जिस स्थान पर पेयजल लाइन फटी थी, वहां पर वेल्डिंग की गई। देर शाम तक पाइप लाइन सही हो सकी। जल संस्थान के एई मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारु हो जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े