भिकियासैंण में पब्लिक हेल्थ लैब यूनिट का लोकार्पण
सीएससी भिकियासैंण में विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने 50 लाख रुपये की लागत से बने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ लैब यूनिट का लोकार्पण किया। उन्होंने अस्पताल में दस सोलर लाइट लगाने की भी घोषणा की और सीएचसी में...
सीएससी भिकियासैंण में विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने 50 लाख रुपये की लागत से बने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ लैब यूनिट का लोकार्पण किया। साथ ही सीएचसी में नवनियुक्त आठ डाक्टरों का स्वागत भी किया। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि सरकार ने भिकियासैंण केंद्र के सौंदर्यीकरण के लिए 75 लाख, सिनौड़ा के लिए 50 लाख व रानीखेत अस्पताल के लिए 40 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने अस्पताल में दस सोलर लाइट लगाने की घोषणा की। यहां सीएमओ डॉ. आरसी पंत, तहसीलदार रवि शाह, बीडीओ गोपाल सिंह नेगी, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग शशांक सिंह, ईओ प्रीति आर्या, प्रभारी डॉ. अमजद खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम रावत, लीला बिष्ट, दीवान भंडारी, संजय बंगारी, शंकर फुलारा, बालमनाथ, मदन मेहरा, दरबान सिंह, सुरेंद्र डंगवाल, भूपेंद्र बिष्ट आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।