ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ा14 फीट से ऊंचे ना बनाएं जाएं पुतले

14 फीट से ऊंचे ना बनाएं जाएं पुतले

दशहरा महोत्सव को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल की अध्यक्षता में दशहरा मेला समिति के सदस्यों एवं राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की...

14 फीट से ऊंचे ना बनाएं जाएं पुतले
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 30 Sep 2019 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

दशहरा महोत्सव को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल की अध्यक्षता में दशहरा मेला समिति के सदस्यों एवं राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।एडीएम ने ने दशहरा मेला समिति के सदस्यों को कहा कि नगर में पुतलों के निकलते समय प्रत्येक पुतले के सदस्यों को परिचय पत्र जारी करें ताकि महोत्सव में किसी प्रकार का व्यवधान एवं अशांति का माहौल न बनने पाये। उन्होंने कहा कि दशहरे के दिन शराब की दुकानें 1 बजे तक खुली रहेंगी। उसके बाद पूरी बन्द रहेंगी। पुतलें शिखर होटल के पास टैक्सी स्टैंड से चलना शुरू होंगे। लाला बाजार एवं मुख्य बाजार होते हुए आर्मी गेट से स्टेडियम पहुचेंगे। इस दौरान मुख्य बाजार में किसी प्रकार की आतिशबाजी नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी पुतलें दिन में 1 बजे तक निर्धारित स्थान पर पहुंच जाय। इसका ध्यान रखा जाय। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति ठीक रखें। निर्देश दिये कि पुतलों की ऊंचाई 14 फीट से ज्यादा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। अपर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत व नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये उनके क्षेत्राअंतर्गत झाड़िया हो रही हैं। उनकी सफाई एक अभियान चलाकर शीध्र कर दें। इस अवसर पर दशहरा समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, मनोज वर्मा, दर्शन रावत, संजय अग्रवाल, हर्षिता टम्टा सहित अन्य लोगों ने अपने सुझाव रखे। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक कमल राम आर्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हंयाकी,, कोतवाली प्रभारी अरुण वर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, प्रधान सहायक जिला पंचायत भगवती परिहार, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें