ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाडीएम ने दिया ग्रोथ सेंटर बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

डीएम ने दिया ग्रोथ सेंटर बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

उत्तराखंड एकल खिड़की सुगमता जिला प्राधिकृत समिति की बैठक शुक्रवार को कैंप कार्यालय में आयोजित हुई। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने आपत्तियों का निस्तारण ऑनलाइन नहीं करने वाले विभागों के अधिकारियों से इसे...

डीएम ने दिया ग्रोथ सेंटर बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 22 Nov 2019 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड एकल खिड़की सुगमता जिला प्राधिकृत समिति की बैठक शुक्रवार को कैंप कार्यालय में आयोजित हुई। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने आपत्तियों का निस्तारण ऑनलाइन नहीं करने वाले विभागों के अधिकारियों से इसे गंभीरता से लेने से लेने के निर्देश दिये। साथ ही वन, राजस्व, जल संस्थान, विद्युत व अन्य विभागों के अधिकारियों को जो भी कार्रवाई की जानी है, इस पर जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। महाप्रबंधक उद्योग को भूमि से संबंधित मामलों की जांच संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से करवाने के निर्देश दिये, उद्यम एकल खिड़की व्यवस्था के तहत जो भी प्रस्ताव प्राप्त होते है। उन पर सभी विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करें। कहा कि अधिकारी परीक्षण करते हुए संबंधित प्रस्तावों पर अपनी सैद्धांतिक सहमति समय सीमा के तहत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने ग्रोथ सेंटरों के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। जहां ग्रोथ सेंटर बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही कृषि, उद्यान, बाल विकास, पर्यटन, सहकारिता के अधिकारियों को ग्रोथ सेंटर खोले के लिए जल्द प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ मनुज गोयल, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अपर चिकित्साधिकारी डा. सविता हृयांकी, डीडी पांगती, उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनविंदर कौर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें