ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासांस्कृतिक कार्यक्रमों में हेमा ध्यानी के गीतों पर थिरके लोग

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हेमा ध्यानी के गीतों पर थिरके लोग

चौखुटिया। जौरासी में रामलीला के समापन के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित किए गए। पिथौरागढ़ से पहुंचे प्रकाश रावत एंड पार्टी के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। पंडाल पर बैठे लोगों...

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हेमा ध्यानी के गीतों पर थिरके लोग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 02 Jun 2018 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जौरासी में रामलीला के समापन के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित किए गए। इस दौरान पिथौरागढ़ से पहुंचे प्रकाश रावत एंड पार्टी के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। पंडाल पर बैठे लोगों ने कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजाईं। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टीएस मनराल ने किया। पिथौरागढ़ से पहुंचे प्रकाश रावत एंड पार्टी की लोक गायिका हेमा ध्यानी ने कुमाऊंनी गीत ‘हीरा समधिनी, ‘घास काटुला इजु, ऊंचा डाना मा की शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। इसके अलावा नैनी सैनी ग्रुप की प्रस्तुति भी मनमोहक रही। नव चेतना सामाजिक विकास समिति के अध्यक्ष चंदन घुगत्याल व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चंदन मेहरा ने सभी का आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें