ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में जनपदीय खेल प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर

रानीखेत में जनपदीय खेल प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर

ताड़ीखेत विकासखंड की मेजबानी में होने जा रही जनपदीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस क्रम में जीजीआइसी रानीखेत में जनपद के सभी खेल समन्वयकों व व्यायाम शिक्षकों की बैठक...

रानीखेत में जनपदीय खेल प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 10 Sep 2017 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

ताड़ीखेत विकासखंड की मेजबानी में होने जा रही जनपदीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस क्रम में जीजीआइसी रानीखेत में जनपद के सभी खेल समन्वयकों व व्यायाम शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें आयोजन की रूपरेखा तय की गई। रानीखेत नरसिंह ग्राउंड में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का 14 सितंबर को केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। वहीं, विधायक करन माहरा अध्यक्षता करेंगे। जनपदीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार ताड़ीखेत ब्लाक को मिली है। प्रतियोगिता 14 से 16 सितंबर तक रानीखेत नरसिंह मैदान में संपन्न कराई जाएगी। खेल समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। प्रतियोगिता संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी एचआर राजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद के 11 ब्लॉकों के खेल समन्वयकों और व्यायाम शिक्षकों ने भाग लिया। बीईओ राजन व ब्लॉक खेल समन्वयक डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। समन्वयकों, व्यायाम शिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। डॉ. शिवराज ने बताया कि आयोजन स्थल नरसिंह ग्राउंड तथा शिक्षकों व खिलाड़ियों के ठहरने वाले विद्यालयों की स्वच्छता पर विशेष खयाल रहा जाएगा। बैठक में जिला खेल समन्वयक नवीन वर्मा, कैलाश सिंह डोलिया, प्रधानाचार्या नीलम नेगी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें