ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ादिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपकरण बांटे

दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपकरण बांटे

सर्व शिक्षा अभियान के तहत ब्लाक संसाधन केंद्र में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का शिविर लगाकर परीक्षण किया...

दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपकरण बांटे
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 03 Dec 2021 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्व शिक्षा अभियान के तहत ब्लाक संसाधन केंद्र में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का शिविर लगाकर परीक्षण किया गया। देहरादून से पहुंचे दिव्यांग स्पेशल एजुकेटर सदस्यों की टीम ने लगभग दो दर्जन दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया। विभिन्न उपकरणों व चिकित्सा सुविधा देने के लिए चयनित किया गया।

शुक्रवार को आयोजित शिविर में दिव्यांग बच्चों व परिजनों को वीडियो चित्रों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांगों की उपलब्धियों को दिखाया गया। कहा कि दिव्यांग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। सरकार की ओर से दिव्यांगों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी भी दी। शिविर में विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों से पहुंचे दो दर्जन से अधिक दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विभिन्न उपकरणों व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चयन किया गया। उपकरण वितरण अगले शिविर में किए जाएंगे। जबकि स्वास्थ्य सुविधा विभिन्न चिकित्सालयों में निशुल्क दी जाएगी। शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी, देहरादून से पहुंची स्पेशल एजुकेटर लक्ष्मी जोशी शर्मा, कोऑर्डिनेटर गंगा, शिक्षक राजीव मासीवाल, नीमा कांडपाल, उमेश चंद्र, मनोहर गिरी ,जगदीश पांडे, कैलाश चंद्र तिवारी, हरीश अधिकारी, नवीन पांडे सहित दिव्यांग और उनके परिजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें