ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाडीडीए के विरोध में विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क में दिया धरना

डीडीए के विरोध में विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क में दिया धरना

अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण का विरोध का जारी है। शनिवार को नाराज लोगों ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोग चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क...

डीडीए के विरोध में विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क में दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 14 Apr 2018 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण का विरोध का जारी है। शनिवार को नाराज लोगों ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोग चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में एकत्र हुए।

यहां उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा प्रदेश सरकार ने अल्मोड़ा जैसे पर्वतीय जिले में जिला विकास प्राधिकरण लागू कर यहां की गरीब जनता का उत्पीड़न किया है। कहा वह लंबे समय से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग कर रहे है। लेकिन सरकार अडियल रुख अपना रही है। धरना प्रदर्शन में पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, केवल सती, मोहम्मद शब्बीर, पुष्पा सती, अख्तर हुसैन, मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, हर्ष कनवाल, गोपाल खोलिया, तारा जोशी, मदन डांगी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, पूरन रौतेला, हेम जोशी, अनिरूद्ध् सांगा, महेश परिहार, ललित मोहन पंत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें