नगर के धारानौला में बीते बुधवार को मृत कबूतर की वन विभाग की टीम ने जांच कर नष्ट कर दिया है। विभाग द्वारा मृत कबतूर में जांच में बर्ड फ्लू की कोई आशंका नहीं बताई गई है। गौरतलब है कि धारानौला क्षेत्र में बीते दिनों एक होटल की छत में मृत कबूतर मिलने से हडकंप मच गया था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंच मृत कबूतर को कब्जे में ले लिया था। गुरुवार को मृत कबतूर में बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर विभाग ने जांच कराई। लेकिन जांच में मृत कबतूर में बर्ड फ्लू की कोई पुष्टि नहीं हुई है। इधर वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि कबतूर की सामान्य मौत हुई है। उसके पंख में सीमेंट लगा हुआ था।
अगली स्टोरी